शपथ ग्रहण में सीएम की पत्नी का स्टनिंग लुक, सोशल मीडिया में वायरल

City Post Live

 

सिटी पोस्ट लाइव

पटना: हेमंत सोरेन ने गुरुवार को झारखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। शपथ ग्रहण के दौरान मंच पर उनकी पत्नी कल्पना सोरेन भी मौजूद थीं। कल्पना पर क्रीम कलर की साड़ी और पिंक कलर की जैकेट इतनी जंच रही थी कि सोशल मीडिया में कल्पना का यह लुक किसी सेलिब्रिटी की तरह वायरल है। बता दें कि कल्पना सोरेन का अंदाज़ यूं भी दूसरे राजनेताओं से अलग है। विधायक बनने के बाद भी कल्पना ने अपना वह सेलिब्रिटी वाला अंदाज़ नहीं बदला। इस वजह से वे युवा वोटर्स के बीच काफ़ी लोकप्रिय हैं।

न केवल झारखंड में बल्कि बिहार और दूसरे राज्यों में भी सोशल मीडिया पर कल्पना सोरेन अपने फ़ैशन और अंदाज़ की वजह से छाई रहती हैं। हालांकि, अब लोगों को लग रहा था कि चूंकि कल्पना अब विधायक बन गई हैं, इसलिए वे फ़ैशन से दूरी बना सकती हैं और खुद को आदिवासी महिलाओं और वोटर्स से जोड़ने के लिए साधारण कपड़े पहनना शुरू कर सकती हैं और अगर वे ऐसा नहीं करेंगी, तो आदिवासी मतदाता उनसे कनेक्ट नहीं करेंगे, पर ऐसा हुआ नहीं।

कल्पना ने अपना अंदाज़ नहीं बदला और आदिवासी वोटर्स से इतनी अच्छी तरह कनेक्ट किया कि चुनावी सभाओं में हेमंत सोरेन से ज़्यादा प्रत्याशी कल्पना को बुलाने की मांग कर रहे थे।

अब जब हेमंत सोरेन प्रचंड जीत के साथ चौथी बार झारखंड के सीएम बन गए हैं, तो देखना यह है कि इस सरकार में कल्पना सोरेन की क्या भूमिका होती है। बता दें कि कल्पना गांडेय से विधायक हैं।

 

Share This Article