City Post Live
NEWS 24x7

DG प्रीता वर्मा को राष्ट्रपति पुलिस पदक, कई को गैलेंट्री मेडल.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : आज 15 अगस्त है. आज का दिन  बिहार के कई पुलिस अधिकारियों के लिए बेहद ख़ास है. बिहार दो पुलिस महानिदेशक (डीजी) और तीन एसपी समेत 21 पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों को इस बार केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से जारी पुलिस पदक मिले हैं. डीजी (प्रशिक्षण) प्रीता वर्मा और बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस के डीजी एके अंबेडकर को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्र्रपति पुलिस पदक से अलंकृत किया गया है.

पुलिस मुख्यालय की ओर से एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने सभी पदक पाने वाले पुलिसकर्मियों को बधाई और शभुकामनाएं दी हैं. स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर गृह मंत्रालय की ओर से देश भर के 954 पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों को इस बार अलग-अलग श्रेणी में पुलिस पदक दिए गए हैं.इनमें 229 को गैलेंट्री पुलिस पदक, 82 को राष्ट्रपति पुलिस पदक और 642 को सराहनीय सेवा के पुलिस पदक के लिए चुना गया है. सीआरपीएफ के एक जवान को राष्ट्र्रपति का पुलिस गैलेंट्री पदक दिया गया है. — लखीसराय में नक्सली मुठभेड़ का मिला इनाम : एसपी सुशील कुमार और अवर निरीक्षक अनिरुद्ध कुमार को पिछले साल जनवरी में लखीसराय में हुए नक्सली मुठभेड़ को लेकर पुलिस का वीरता पदक दिया गया है.

राजेश कुमार, एसपी, मधेपुरा संजय भारती, रेल एसपी, कटिहार अंजनी कुमार, एसडीपीओ, सोनपुर संतोष कुमार, एसडीपीओ, सदर छपरा अजय कुमार, एएसपी, पटना संजय कुमार पांडेय, एसडीपीओ, समस्तीपुर सदर बिरेंद्र कुमार मेधावी, इंस्पेक्टर, एसटीएफ बिन्नू रजक, एएसआइ, सीआइडी गुलाम मुस्तफा, पुलिस अवर निरीक्षक, एसएसपी कार्यालय, पटना इश्तेखार खान, पुलिस अवर निरीक्षक, सीआइडी अंगद सिंह यादव, हवलदार, डुमरांव, बक्सर राहुल कुमार, एएसआइ, सीआइडी इंद्र कमल झा, एएसआइ, मद्य निषेध इकाई, सीआइडी, पटना विजय कुमार सिंह, हवलदार, एसटीएफ अमरेंद्र कुमार मिश्रा, सिपाही, नालंदा राहुल कुमार, सिपाही, सीआइडी शंभु कुमार, सिपाही, मुंगेर जिला बल को सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक मिला है.

-sponsored-

- Sponsored -

Subscribe to our newsletter
Sign up here to get the latest news, updates and special offers delivered directly to your inbox.
You can unsubscribe at any time

-sponsored-

Comments are closed.