सिटी पोस्ट लाइव
पटना: चैंपियंस ट्रॉफ़ी 2025 में हिस्सा लेने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के पाकिस्तान जाने पर भारत सरकार ने रोक लगा दी है। इसके बाद इस पर राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई है। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सरकार के इस फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि खेल और राजनीति को अलग रखा जाना चाहिए और भारतीय टीम को पाकिस्तान जाने दिया जाना चाहिए।
उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिरयानी खाने के लिए पाकिस्तान जा सकते हैं, तो क्रिकेट टीम को वहां भेजने में क्या दिक्कत हो सकती है।
इस पर राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने तेजस्वी यादव को सोच-समझ कर बोलने की नसीहत दे डाली। कुशवाहा ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मामलों में फैसला लेना भारत सरकार की जिम्मेदारी है।
उन्होंने यह भी कहा कि किसी व्यक्ति को, जो भारत के एक छोटे से गांव में बैठा हो, विदेश नीति पर इस तरह की बातें नहीं करनी चाहिए। प्रधानमंत्री पूरी तरह से सक्षम हैं कि उन्हें देश के हित में क्या करना चाहिए। भारत सरकार को ही यह तय करने का अधिकार है कि भारतीय क्रिकेट टीम कहां जाए, कहां नहीं।
कुशवाहा ने आगे कहा कि विदेश नीति और अंतरराष्ट्रीय मामलों में भारत सरकार के निर्णय पर कोई भी अनावश्यक टिप्पणी करना ठीक नहीं है।