पटना आ रही बस हजारीबाग में पलटी, भीषण सड़क हादसे में 5 की मौत.  

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : झारखंड के हजारीबाग से एक बड़ी सड़क दुर्घटना की खबर आ रही है. हजारीबाग के गोरहर थाना क्षेत्र इलाके में गुरुवार की अहले सुबह एक कोलकाता से पटना जा रही एक बस भीषण दुर्घटना का शिकार हो गई है. इस बस दुर्घटना में अभी तक करीब 5 यात्रियों की मौत की खबर मिल रही है.  करीब 10 से अधिक यात्री घायल बताए जा रहे हैं. पुलिस की टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है.खबर के अनुसार घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर स्थानीय ग्रामीणों ने पहुंचकर बचाव कार्य शुरू कर दिया.है. सीडीपीओ बरही ने इस घटना में 4 लोगों की मौत की पुष्टि की है.

 

वैशाली नाम की बस पश्चिम बंगाल कोलकाता से बिहार की राजधानी पटना जा रही थी. इसी दौरान बस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. बताया जा रहा है कि इस बस में करीब 50 यात्री सवार थे. दुर्घटना के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है. घायल यात्रियों को भेजा इलाज के लिए SBMCH हजारीबाग भेजा गया है.बताया जा रहा है कि हजारीबाग के गोरहर थाना क्षेत्र इलाके में सिक्स लेन सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है. इस वजह से कई जगहों पर सड़क काट दी गयी है. ऐसे में वाहनों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है. शुरुआती जानकारी के अनुसार सड़क टूटने से की वजह से ही बस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है.  बस के पलटते ही मौके पर चीख-पुकार मच गयी. किसी तरह से स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर कुछ लोगों को बचाया.

TAGGED:
Share This Article