बिहार में बिगड़नेवाला है मौसम, लोगों से सावधान रहने की अपील.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार के मौसम में तेजी से बदलाव आ रहा है. मौसम विभाग के अनुसार  दो दिनों बाद तेज पछुआ हवा के साथ न्यूनतम तापमान में गिरावट आ सकती है. ठंड में वृद्धि हो सकती है. पर्वतीय इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव बनने से प्रदेश के मौसम में बदलाव आएगा.अगले 24 घंटों के दौरान पटना सहित अधिसंख्य भागों में सुबह के समय धुंध व उत्तरी भागों में घना कोहरे का प्रभाव रहेगा. दिन में धूप निकलने के साथ मौसम सामान्य बना रहेगा. प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के अभाव में न्यूनतम तापमान सामान्य से ऊपर बना हुआ है इनके कारण विशेष रूप से ठंड का प्रभाव नहीं है.

 

राजधानी का न्यूनतम तापमान सामान्य से 4.3 डिग्री सेल्सियस अधिक होने के साथ 20.1 डिग्री सेल्सियस व अधिकतम तापमान 31.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 15.8 डिग्री सेल्सियस के साथ अरवल में प्रदेश का सर्वाधिक न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. गुरुवार को पटना सहित आसपास इलाकों में सुबह के समय धुंध व दिन में धूप निकलने से मौसम सामान्य बना रहा.पिछले कुछ दिनों से लगातार मौसम में तेजी से बदलाव हो रहा है. दिन में धूप हो रही है तो सुबह-शाम ठंड का असर है. तापमान में गिरावट के साथ ही मौसमी बीमारी भी शुरू हो गई है. इस समय बच्चे भी जुकाम, बुखार व खांसी की चपेट में आ रहे है.

 

मौसम बदलते प्रकोप के साथ ही अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. पिछले तीन से चार दिनों में बीमारियो की संख्या में करीब 20 फीसदी तक बढ़ोतरी दर्ज की गई है.अस्पतालों में वायरल बुखार के मरीज सबसे अधिक हैं, जबकि अन्य बीमारियों से परेशान लोगों की तबीयत भी खराब हो रही है.दिन में कम कपड़ों में घर से बाहर निकलने वाले लोग शाम को वापस आ रहे हैं तो गुलाबी ठंड लग रही है.ऐसे बदलाव का शरीर पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है.दिन में तापमान अधिक है तो रात में अब गर्म चादर की जरूरत पड़ रही है. हृदयचक अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा धीरज ने बताया कि पिछले सप्ताह से बीमार बच्चों की संख्या में भी बढ़ोत्तरी हुई है. डायरिया से पीड़ित बच्चे भी अस्पताल पहुंच रहे हैं.उनका कहना है कि जैसे-जैसे ठंड बढ़ेगी, बीमारियों का खतरा भी बढ़ेगा.

Share This Article