सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में आज 10 आईपीएस अफसरों का तबादला हुआ है. जानकारी के अनुसार, बुधवार को गृह विभाग की ओर से 10 आईपीस अधिकारियों के तबादले की अधिसूचना जारी की गई है. गरिमा मलिक को राजधानी पटना की नई आईजी बनाया गया है.शिवदीप लांडे तिरहुत रेंज के आईजी बनाए गए हैं.राकेश राठी को आईजी मुख्यालय की जिम्मेदारी दी गई है. छपरा, सहरसा, पूर्णिया, दरभंगा और बेगूसराय में भी नए डीआईजी को कमान सौंपी गई है.
भारतीय पुलिस सेवा के अफसर सुनील कुमार को पटना में अपर पुलिस महानिदेशक (सुरक्षा) से हटाकर पटना में ही अपर पुलिस महानिदेशक विशेष शाखा बनाया गया है. आईपीएस राकेश राठी को पुलिस महानिरीक्षक केंद्रीय क्षेत्र पटना की जगह अब पुलिस महानिरीक्षक (मुख्यालय) पटना की जिम्मेदारी दी गई है.आईपीएस विनय कुमार से पुलिस महानिरीक्षक (मुख्यालय) पटना की जिम्मेदारी वापस लेकर उन्हें पुलिस महानिरीक्षक (सुरक्षा) पटना बनाया गया है.
आईपीएस शिवदीप वामनराव लाण्डे से पुलिस उप-महानिरीक्षक कोशी क्षेत्र सहरसा (महानिरीक्षक स्तर में उत्कमित) (नव प्रोन्नत पुलिस महानिरीक्षक) का जिम्मा वापस लिया गया है. उन्हें पुलिस महानिरीक्ष तिरहुत क्षेत्र मुजफ्फरपुर बनाया गया है.आईपीएस गरिमा मलिक के पास पहले पटना में पुलिस उप-महानिरीक्षक अपराध अनुसांधन विभाग (महानिरीक्षक स्तर में उत्क्रमित) (नव प्रोन्नत पुलिस महानिरीक्षक) की जिम्मेदारी थी. उन्हें अब पुलिस महानिरीक्षक केंद्रीय क्षेत्र पटना बनाया गया है.आईपीएस विकास बर्मन के पास पहले पुलिस उप महानिरीक्षक (प्रशासन) पटना की जिम्मेदारी थी. उनका तबादला कर पुलिस उप महानिरीक्षक सारण क्षेत्र छपरा के पद पर भेजा गया है.
आईपीएस मनोज कुमार पुलिस उप महानिरीक्षक (सुरक्षा) विशेष शाखा पटना की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. उन्हें पुलिस उप महानिरीक्षक कोशी क्षेत्र सहरसा के पद पर भेजा गया है.आईपीएस विकास कुमार को पुलिस उप महानिरीक्षक सारण क्षेत्र छपरा के पद से तबादला कर पुलिस उप महानिरीक्षक पूर्णियां क्षेत्र पूर्णिया बनाया गया है.आईपीएस बाबू राम पुलिस उप महानिरीक्षक बेगूसराय क्षेत्र बेगूसराय का जिम्मा संभाल रहे थे. उन्हें पुलिस उप महानिरीक्षक मिथिला क्षेत्र दरभंगा के पद पर भेजा गया है.
आईपीएस राशिद जमां अभी तक पुलिस अधीक्षक (जी.) विशेष शाखा पटना (उप महानिरीक्षक स्तर में उत्क्रमित) (नव प्रोन्नत पुलिस उप महानिरीक्षक) पद की जिम्मेदारी उठा रहे थे. उन्हें अब पुलिस उप महानिरीक्षक बेगूसराय क्षेत्र बेगूसराय बनाकर भेजा गया है.आईपीएस अफसरों के ताबदले की इस अधिसूचना को सरकार के अवर सचिव एमएस रिजवानी के हस्ताक्षर से जारी किया गया है.इस अधिसूचना को आवश्यक कार्रवाई के लिए महालेखाकार बिहार पटना, अवर सचिव, वित्त विभाग और संबंधित कोषागार पदाधिकारी के सूचनार्थ भेजा गया है.