आरा में दुर्गा पूजा पंडाल के पास की ताबड़तोड़ फायरिंग, चार घायल.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के भोजपुर जिले में रविवार की सुबह दुर्गा पूजा पंडाल के पास ताबड़तोड़ फायरिंग की वारदात हुई है. इस शूट आउट में चार लोग घायल हो गये हैं. घायलों में पूजा समिति के सदस्य भी शामिल हैं.खबर के अनुसार बाईक पर सवार हमलावर फायरिंग के बाद फरार हो गए.पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हमलावरों की पहचान करने के लिए छापेमारी कर रही है. नवादा थाना क्षेत्र के मौलाबाग स्थित दुर्गा पूजा पंडाल के समीप रविवार की अहले सुबह करीब पांच बजे बदमाशो ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी.

हमले में नवादा थाना क्षेत्र के मौलाबाग मोहल्ला निवासी कमालुद्दीन अंसारी के 19 वर्षीय पुत्र अरमान अंसारी, टुनटुन यादव के 26 वर्षीय पुत्र सुनील कुमार यादव, शिव कुमार के 25 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार और सिपाही कुमार को गोली है.इसमें अरमान अंसारी को दाएं साइड पीठ, सुनील कुमार यादव को बाएं हाथ, रौशन कुमार को दाएं पैर के घुटने के नीचे और सिपाही कुमार को कमर के नीचले हिस्से में गोली लगी है. वारदात की सूचना मिलते ही नवादा थाना के इंस्पेक्टर विपिन बिहारी और दारोगा वाहिद अली घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने मामले की छानबीन की.

TAGGED:
Share This Article