कैसे सफल होगी शराबबंदी, पुलिस ही बेंच रही हैं जप्त शराब.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में क्यों शराबंदी सफल नहीं हो पा रही है? इस सवाल का जबाब अब मिल गया है.वैशाली जिले के एसपी हरकिशोर राय ने जप्त शराब को बेचने के आरोप में सात पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. जिन पुलिसकर्मियों की जिम्मेवारी शराबंदी कानून को लागू करवाना है, वहीँ पुलिस शराब बेच रही है. एसडीपीओ और महुआ थाने की पुलिस ने एलटीएफ टीम के आवासन स्थल पर छापेमारी कर 32 लीटर देसी शराब और एक बोतल विदेशी शराब बरामद की है. इस मामले में एसआई निसार अहमद पीसी मुकेश कुमार सिपाही प्रिया रानी होमगार्ड के जवान रामप्रवेश सिंह रत्नेश कुमार और चालक मंतोष कुमार को गिरफ्तार किया गया है.

 

एसपी के अनुसार महुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत एएलटीएफ टीम-3 के द्वारा थाना क्षेत्र से बरामद शराब अपने आवासन स्थल पर रखने एवं बेचने के मामले में एक एएसआई समेत सात पुलिस कर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार पुलिसकर्मियों से पुछताछ के बाद प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई में पुलिस जुटी है.एसपी हर किशोर राय ने कहा कि वैशाली जिला अंतर्गत अलग-अलग जगह पर क्षेत्र में शराब की रोकथाम के लिए 6 एएलटीएफ टीम की तैनाती की गई. महुआ मे पातेपुर बलि गाव क्षेत्र में अवैध रूप से शराब की बिक्री पर रोकथाम के लिए एलटीएफ 3 टीम की तैनाती की गई.गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि महुआ थाना अंतर्गत एएलटीएफ टीम 3 के द्वारा विभिन्न छापेमारी में बरामद शराब से कुछ शराब यह लोग अपने पास चोरी से रख लेते हैं. जिसे यह लोग स्वयं पीने के लिए रखते हैं या तो बेच देते हैं.

 

सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिस अधीक्षक हर महुआ एसडीपीओ सुरभ सुमन महुआ थाना पुलिस की टीम द्वारा एएलटीएफ 3 के अवसान स्थल पर छापेमारी की गई.छापेमारी के क्रम में 32.50 लीटर देसी शराब एवं पातेपुर थाना क्षेत्र से जब्त विदेशी शराब के खेत का एक 500 एम एल का एक बोतल बरामद किया गया है. सभी आरोप सत्य पाए गये. एक एएसआई, एक पीटीसी, एक महिला सिपाही, तीन होमगार्ड के जवान एवं निजी गाड़ी के चालक को गिरफ्तार कर लिया गया.

Share This Article