सिटी पोस्ट लाइव
दरभंगा: बिहार के दरभंगा में थार में सवार कुछ युवकों ने पुलिस पर हमला कर दिया। इन युवकों ने थानेदार की भी पिटाई कर दी। युवकों का झुंड पुलिसकर्मियों पर भारी पड़ा और इनके हमले में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। इन युवकों की बढ़ी हिम्मत का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि युवकों ने पुलिस की डायल 112 की गाड़ी में भी तोड़फोड़ कर दी।
यह घटना नेहरा थाने की है। पुलिस ने दो युवकों को गिरफ़्तार किया है जबकि बाकी युवक फ़रार होने में कामयाब हो गए। पुलिस ने एफ़आईआर दर्ज कर छह युवकों को नामजद आरोपी बनाया है। पुलिस इन फ़रार युवकों की तलाश में जुटी है। पुलिस का कहना है कि इलाके में गाड़ियों की जांच की जा रही थी, तभी इस थार को रोका गया और गाड़ी के कागज़ात दिखाने को कहा गया।
थार सवार युवकों ने कागज़ात नहीं दिखाया और पुलिस से उलझ गए। इतना ही नहीं फ़ोन कर अपने समर्थकों को बुला लिया और पुलिस पर हमला कर दिया। इस हमले में थानेदार राजकिशोर राय, दारोगा रंजीत सिंह, सिपाही सोनू कुमार, और होमगार्ड के जवान छोटू घायल हुए हैं।