सिटी पोस्ट लाइव : बिहार विधान सभा की चार सीटों के लिए हुए उप-चुनाव में सभी सीटों पर हुई करारी हार से लालू यादव का मनोबल गिरा नहीं है.वो ये मानकर चल रहे हैं कि जनता ने फिरकी ली है.अगले साल होनेवाले चुनाव में उनकी सरकार ही बनेगी. शुक्रवार को रूटीन चेकअप के लिए दिल्ली रवाना होने से पहले लालू यादव ने कहा कि अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव में आरजेडी की विजय होगी. महागठबंधन को पूर्ण बहुमत मिलेगा.लालू यादव उप चुनाव हार जाने के बाद भी 20 25 के चुनाव में झारखण्ड चुनाव जैसा कमाल की उम्मीद महागठबंधन से लगाए बैठे हैं.
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ने के सवाल उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी जीतेगी, उन्हें (नीतीश) हमने देखा है और देखेंगे. उन्होंने इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के बजाय बैलेट पेपर से मतदान की भी मांग कर दी. 26 नवंबर को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ईवीएम की जगह बैलेट पेपर के उपयोग की मांग की थी.आरोप लगाया था कि ‘ईवीएम के कारण एससी, एसटी, ओबीसी और गरीब समुदायों के वोट बर्बाद हो रहे हैं.’ हालांकि, सर्वोच्च न्यायालय ईवीएम को दरकिनार करने से संबंधित याचिका को निरस्त करते हुए कह चुका है कि चुनाव हारने पर ईवीएम बुरा लगता है और जीत जाने पर नेता चुप्पी साध लेते हैं.
रूटीन चेकअप के बाद लालू यादव सोमवार को दिल्ली लौटेगें. इससे पहले अगस्त में वे हेल्थ चेकअप के लिए सिंगापुर गए थे. उनके एक बार फिर सिंगापुर जाने की चर्चा है. सिंगापुर में उनकी पुत्री रोहिणी आचार्य रहती हैं, जिन्होंने लालू को अपनी किडनी दी हुई है.पांच दिसंबर, 2022 को सिंगापुर के माउंट एलिजाबेथ अस्पताल में किडनी प्रत्यारोपण हुआ था.उसके बाद लालू 11 फरवरी, 2023 को देश लौट आए थे.