सिटी पोस्ट लाइव : प्लुरल्स पार्टी के संस्थापक पुष्पम के पिता और JDU MLC रहे विनोद चौधरी के निधन के बाद उनके श्राद्ध समारोह में शामिल होने के लिए नीतीश कुमार दरभंगा में पुष्पम के पुश्तैनी घर पहुंचे थे.लंदन की नौकरी छोड़कर पुष्पम प्रिया चौधरी ने 2020 में प्लुरल्स पार्टी की स्थापना कीं. सियासत में नीतीश कुमार को उन्होंने निशाने पर लिया. बुधवार को भी उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि उनके निशाने पर अब भी बिहार की नीतीश सरकार ही है. वो बिहार के लिए कुछ नया करना चाहती हैं. जातीय जकड़न में उलझी बिहार की सियासत में पुष्पम प्रिया को अब तक बहुत कुछ हासिल नहीं हुआ है, मगर वो अपने लक्ष्य से टस से मस नहीं हुई हैं.
नीतीश कुमार जब शोकाकुल परिवार से मिल रहे थे तो पुष्पम प्रिया के चेहरे पर मास्क था. सीएम नीतीश ने विनोद चौधरी की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की. इसके बाद उन्होंने विनोद चौधरी की पत्नी डॉ सरोज चौधरी और प्लुरल्स पार्टी की सुप्रीमो पुष्पम प्रिया चौधरी से बात की.नीतीश कुमार और पुष्पम प्रिया चौधरी के इस मुलाकात की चर्चा सियासी गलियारों में खूब हो रही है. कहा तो यहां तक जा रहा है कि नीतीश ने पुष्पम को चेहरे से मास्क हटाने की गुजारिश की लेकिन उन्होंने मास्क नहीं हटाया.पुष्पं प्रिय ने कहा कि हमारा उनके घर से पारिवारिक संबंध अपनी जगह है, हम आज भी राजनीतिक रूप से नीतीश कुमार के खिलाफ हैं.
Comments are closed.