City Post Live
NEWS 24x7

झुग्गी बस्तियों के बच्चों ने किया शानदार अभिनय.

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव :‘जश्न-ए-बचपन’ में आज पटना के बच्चों ने अलग-अलग नाटकों की प्रस्तुति कर कालिदास रंगालय में दर्शकों को अपनी प्रतिभा से रूबरू कराया.  आज पहली बार मंचीय प्रस्तुति दी जिसमें कमला नेहरू नगर, चैली ताल और मंगल अखाड़ा के बच्चों ने क्रमशः तू छुपी है कहाँ (लेखक- इश्तियाक अहमद), छुट्टी का दिन (लेखक -उत्तम कुमार) और अंधेर नगरी (लेखक – भारतेंदु हतिश्चंद्र) नाटकों में शानदार अभिनय कर दर्शकों का दिल जीत लिया. ‘जश्न-ए-बचपन’ नामक आयोजन समर चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा किया गया. इन नाटकों का निर्देशन उदय प्रताप सिंह और उत्तम कुमार ने किया और परिकल्पना भी उन्हीं की थी. आज के आयोजन का संचालन राहुल यादुका ने किया.

 

यह आयोजन समर ट्रस्ट के सामुदायिक शिक्षण-प्रशिक्षण कार्यक्रम का हिस्सा है. समर ट्रस्ट के सचिव सरफ़राज़ ने कहा, “थिएटर के माध्यम से झुग्गी-झोपड़ी में रहने वालों बच्चों को अपनी गरिमा और अस्मिता के प्रति सजग बनाने का भी प्रयास किया जा रहा है.” उन्होंने आगे बताया कि ‘समर’ ने भी यह पाया कि बच्चे पारंपरिक तरीके से पढ़ना ज्यादा पसंद नहीं करते हैं. ऐसे में बच्चों को न सिर्फ पढ़ाने बल्कि उनके समग्र और सम्पूर्ण व्यक्तित्व विकास के लिए ‘थिएटर इन एजुकेशन’ की रोचक पद्धति का इस्तेमाल किया गया. इसके तहत न सिर्फ बच्चों को अभिनय सिखाया गया बल्कि उन्हें पेंटिंग, गीत-संगीत और कविता एवं कहानी पाठ करने संबंधी प्रशिक्षण भी दिए गए. इस प्रक्रिया का एक मकसद उन्हें अपनी समस्याओं को सामने लाने का तरीका सिखाना भी है ताकि वे भविष्य के कम्युनिटी लीडर बन सकें.

 

इस प्रक्रिया से जुड़े अपने अनुभव साझा करते हुए उदय प्रताप सिंह ने बताया, “बच्चों को प्रशिक्षित करते हुए मैंने पाया कि वे अपने समाज के अन्य हम-उम्र बच्चों से अलग सोचने की कोशिश कर रहे हैं. इस तरीके से उनकी रचनाशीलता को बाहर आने का मौका मिला.” वहीं उत्तम कुमार ने कहा कि शुरू में कुछ बच्चियों के पिता ने उनके नाटक सीखने पर एतराज जताया था लेकिन समय के साथ सब न सिर्फ राजी हो गए बल्कि उन्होंने हौसला भी बढ़ाया. उत्तम कुमार के मुताबिक कई बच्चों में अच्छे अभिनेता बनने के तमाम गुण हैं बशर्ते कि इन्हें मौका मिले और वे मेहनत करें.

 

आज के आयोजन में बड़ी संख्या में झुग्गी बस्तियों के लोग शामिल हुए जो अपने बच्चों का हौसला बढ़ाने कालिदास रंगालय पहुंचे थे. कार्यक्रम में मशहूर रंगकर्मी परवेज अख्तर, जनता दल यूनाइटेड से विधान परिषद के सदस्य और जनरल सेक्रेटरी अफाक अहमद खान, समर चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष नशूर अजमल नुशी,  सोशल एक्टिविस्ट प्रभाकर और कला और संस्कृति से जुड़े विमलेंदु मौजूद थे l साथ ही बड़ी संख्या में पटना के रंगकर्मी, नाटक प्रेमी शहरी, बाल अधिकार विशेषज्ञ और अन्य जागरूक नागरिक शामिल हुए. कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों को मेडल और प्रमाणपत्र देकर प्रोत्साहित और सम्मानित किया गया.

- Sponsored -

-sponsored-

Subscribe to our newsletter
Sign up here to get the latest news, updates and special offers delivered directly to your inbox.
You can unsubscribe at any time

-sponsored-

Comments are closed.