पूर्णिया एयरपोर्ट से जल्द शुरू होगी हवाई यात्रा.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : पूर्णिया के लोगों के लिए बड़ी खबर है.पूर्णिया एअरपोर्ट के  अंतरिम टर्मिनल से विमानों का परिचालन जल्द शुरू होनेवाला है.राज्य सभा सांसद संजय झा के अनुसार  नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई का भरोसा दिलाया है. संजय झा ने कहा कि उन्होंने इस बारे में नायडू से मिलकर इस बारे में उनसे आग्रह किया था. संजय झा ने कहा कि नागरिक उड्डयन मंत्री ने उन्हें बताया कि पूर्णिया में रनवे का निर्माण करने संबंधी तथा कई अन्य तैयारियां पूरी कर ली गयी है.

 

बिहार सरकार ने 4.57 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से चहारदीवारी निर्माण का प्रस्ताव एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को भेज दिया है.स्वीकृति मिलते ही राज्य सरकार चहारदीवारी निर्माण शुरू करा देगी.संजय झा ने बताया कि उन्होंने नागरिक उड्डयन मंत्री से अनुरोध किया कि जिस तरह दरभंगा में एक अंतरिम टर्मिनल का निर्माण कर उड़ान सेवा संचालित की जा रही है, उसी तरह पूर्णिया में भी तत्काल एक अंतरिम टर्मिनल का निर्माण कर उड़ान सेवा जल्द शुरू कराने की पहल करें.

Share This Article