सिटी पोस्ट लाइव : झारखंड के 43 विधानसभा सीटों के लिए कल वोट डाले जायेगें. पहले चरण की 43 सीटों में से हर सीट पर मुकाबला कड़ा है. इंडिया गठबंधन, एनडीए और कुछ छोटे दलों की साख इस चुनाव में फंसी है. आर-पार की लड़ाई है. इंडिया और एनडीए गठबंधन को सत्ता तक रास्ता तय करने के लिए इन सीटों से विरोधियों के कांटे हटाने होंगे. झामुमो, भाजपा, कांग्रेस, आजसू सबके सामने चुनौती है.
वर्तमान सरकार के चार मंत्रियों की परीक्षा भी पहले चरण में ही हो जायेगी. गढ़वा से मंत्री मिथिलेश ठाकुर, चाईबासा से दीपक बिरुआ, जमशेदपुर पश्चिम से बन्ना गुप्ता और लोहरदगा से डॉ रामेश्वर उरांव मैदान में हैं.चुनाव के मद्देनजर पोलिंग पार्टियों की रवानगी शुरू हो गयी है. सोमवार को पश्चिमी सिंहभूम, लातेहार, लोहरदगा, गुमला और गढ़वा के 194 बूथों पर हेलीड्रापिंग के माध्यम से चुनाव कर्मियों को पहुंचाया गया. 12 नवंबर को शेष सभी बूथों के लिए पोलिंग पार्टियां भेजी जायेंगी. मंगलवार शाम तक सभी चुनाव कर्मियों को उनके बूथों पर पहुंचा दिया जायेगा. बुधवार 13 नवंबर की सुबह 5 बजे से ही मतदान की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी. सभी मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी व वेबकास्टिंग के जरिये चुनाव आयोग की सीधी नजर रहेगी. मतदान केंद्रों पर सुरक्षा की भी व्यापक व्यवस्था की गयी है.