सिटी पोस्ट लाइव : राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के ऑनलाइन सेवाओं (Bihar Land Services Online) की सुस्त चाल को लेकर सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. विभाग के मुख्यालय में तैनात वरीय अधिकारी अंचल एवं जिला कार्यालयों का निरीक्षण करेंगे. पहले चरण में इसी महीने 21 जिलों में ये अधिकारी जाएंगे. भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी एवं भू अभिलेख एवं परिमाप निदेशक जे. प्रियदर्शिनी (IAS J Priyadarshini) भोजपुर, पश्चिमी चंपारण, नवादा एवं बांका में विशेष सर्वेक्षण कार्यों की जमीनी सच्चाई की जांच करेंगी. विभाग के विशेष सचिव महफूज आलम को अररिया, कुरसाकाटा, सहरसा, सत्तर कटैया, रोहतास, नौहट्टा, मधेपुरा एवं पूरैनिया अंचल की जांच का जिम्मा दिया गया है.
विभाग के सचिव जय सिंह ने जिलाधिकारियों को पत्र लिखकर इन अधिकारियों के निरीक्षण कार्यक्रम की जानकारी दी है. उनके अनुसार चकबंदी निदेशक राकेश कुमार को पटना, मोकामा, अररिया, सिकटी, सुपौल, निर्मली, सहरसा एवं बनमा इटहरी अंचल की जांच की जवाबदेही दी गई है.निदेशक भू अर्जन कमलेश कुमार सिंह पश्चिमी चंपारण, बेतिया, गोपालगंज, कुचायकोट, समस्तीपुर, विद्यापतिनगर, मधुबनी एवं मधवापुर अंचलों की जांच करेंगे. अवर सचिव अरुण कुमार सिंह को गया, बोधगया, पटना, दानापुर, औरंगाबाद, हसपुरा, बक्सर एवं चौसा तथा संयुक्त सचिव अनिल कुमार पांडेय को पटना, पुनपुन, नवादा, कौबाकोल, सीतामढ़ी, डुमरा, पूर्वी चंपारण एवं कोटवा अंचल का जिम्मा दिया गया है.