सिटी पोस्ट लाइव : साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पुष्पा-2’ का ट्रेलर रविवार को राजधानी पटना के गांधी मैदान में लॉन्च हुआ. ब्लॉकबस्टर रही ‘पुष्पा’ के दूसरे पार्ट को लेकर दर्शकों और साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के फैंस का अलग ही उत्साह देखने को मिला. पटना के गांधी मैदान में दर्शक टावर पर चढ़े नजर आये.पूरा मैदान भीड़ से पट गया था. भीड़ को संभालने में बिहार पुलिस के जवानों के पसीने छूट रहे थे. पुलिस और फैंस दोनों आमने सामने आ गए और पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर प्रशंसकों को जानकारी देते हुए सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और ‘श्रीवल्ली’ रश्मिका मंदाना ने पोस्ट शेयर कर प्रशंसकों को ट्रेलर लॉन्च की जानकारी दी और कहा कि अब पटना में मिलते हैं.