सिटी पोस्ट लाइव
पटना: बिहार विधानसभा में आज तब भारी हंगामा हो गया जब आरजेडी के एक विधायक ने सीएम नीतीश कुमार की कुर्सी पर न केवल बैठने की धमकी दी बल्कि सीएम की खाली कुर्सी पर बैठने भी पहुंच गए। इसके बाद विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ।
इसके बाद मार्शल को बुलाया गया और मार्शल ने सीएम की कुर्सी पर बैठने की धमकी देने वाले आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र को सदन से बाहर निकाल दिया। हुआ यह कि विधानसभा में सीएम की कुर्सी खाली थी, इतने में आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र सीएम कुर्सी के पास पहुंच गए और वहां पहुंचकर ऐसे पोज़ देने लगे जैसे कि वे सीएम की कुर्सी पर बैठने जा रहे हों।
उन्हें ऐसा करते देख विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव ने भाई वीरेंद्र को गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी। फिर मार्शल को बुलाकर कहा कि इन्हें सदन से बाहर करो।
बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन आज सदन की कार्यवाही के दौरान भारी हंगामा हुआ। आरजेडी विधायक आलोक मेहता ने कहा कि सदन का नियम है कि सभी सदस्य अपने लिए निर्धारित जगह पर बैठें, ऐसा नहीं होने पर अराजकता के हालात बन जाएंगे। इस पर स्पीकर ने कहा कि सभी लोग अपनी जगह पर ही बैठ रहें, आपलोग भी अपनी जगह पर बैठ जाएं, पर आरजेडी विधायकों का हंगामा जारी रहा।
स्पीकर नंदकिशोर यादव ने प्रश्नोत्तर काल समाप्ति की घोषणा की। इसके बाद बिहार भूमि सर्वेक्षण की वजह से किसानों को हो रही परेशानी को लेकर राजद के विधायक हंगामा करने लगे। भाई वीरेंद्र को विधानसभा से निकाले जाने से नाराज़ होकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी सदन से बाहर चले गए।