बिहार में दिव्यांग बच्चों के लिए होगी शिक्षकों की बहाली.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : दिव्यांग बच्चों के लिए बड़ी खबर है.बिहार सरकार दिव्यांग बच्चों के लिए विशेष शिक्षकों की बहाली करने जा रही है. शिक्षा मंत्री ने कहा कि सरकार शिक्षा पर 70 हजार करोड़ का बजट खर्च कर रही है और नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा दिया गया है. उन्होंने कहा कि बिहार लोक सेवा आयोग इसके लिए तैयारी कर रहा  है.यह प्रक्रिया पूर्ण होते ही दिव्यांग बच्चों को भी बेहतर शिक्षा मिलने लगेगी.

 

शिक्षा मंत्री ने कहा कि बिहार सरकार की तरफ से शिक्षा पर एक बड़ा बजट खर्च किया जा रहा है.1990 के दौर में पूरे बिहार का बजट मात्र 25 हजार करोड़ था.अभी वर्तमान की सरकार केवल शिक्षा पर 70 हजार करोड़ का बजट खर्च कर रही है. नियोजित शिक्षकों को भी सरकार ने राज्य कर्मी का दर्जा देने का कार्य किया है. सभी शिक्षक ईमानदारी से करने का कार्य करें। क्योंकि, उन्हें जो बनना था, बन चुके हैं.मंत्री ने कहा कि आने वाले दिनों में शिक्षा व्यवस्था को और बेहतर बनाने का कार्य किया जाएगा, ताकि राज्य के युवाओं को बाहर नहीं जाना पड़े.शिक्षकों को हर साल दो बाद प्रशिक्षण देने का कार्य किया जाएगा.इसको लेकर सभी जिलों में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) को बेहतर बनाने का कार्य किया जाएगा.

Share This Article