सीटी पोस्ट लाइव
तिरहुत: तिरहुत स्नातक उपचुनाव पर सबकी निगाहें टिकी हुई है। बिहार विधान परिषद की तिरहुत स्नातक एमएलसी सीट के उपचुनाव की मतगणना में निर्दलीय उम्मीदवार और शिक्षक नेता वंशीधर ब्रजवासी सबसे आगे चल रहे हैं। पहली वरीयता के वोटों की गिनती के बाद, वे 23 हजार वोटों के साथ पहले स्थान पर हैं। इसके बाद जन सुराज पार्टी के विनायक गौतम दूसरे, राजद के गोपी किशन तीसरे और जेडीयू के अभिषेक झा चौथे स्थान पर हैं। हालांकि, पहली वरीयता के वोटों से चुनाव परिणाम स्पष्ट नहीं हुआ है, इसलिए अब दूसरी वरीयता के वोटों की गिनती जारी है। दूसरी वरीयता के तहत सबसे कम वोट पाने वाले उम्मीदवार को गिनती से बाहर कर दिया गया है। दूसरी वरीयता में प्रत्येक वोट को दो वोटों के बराबर माना जाता है।
अपने चुनाव प्रचार के दौरान वंशीधर ब्रजवासी ने पटना में शिक्षकों पर हुए लाठीचार्ज, पानी की बौछार और अन्य दमनात्मक कार्रवाइयों का बार-बार उल्लेख किया। उन्होंने अपने चुनाव को सरकार के खिलाफ लड़ा गया चुनाव बताते हुए कहा था कि जब तक वे जीत नहीं जाते, तब तक शिक्षकों और स्नातकों को उनका अधिकार नहीं मिलेगा। वंशीधर ने यह भी दावा किया था कि उनके साथ 60 हजार से अधिक शिक्षक हैं। तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में एनडीए के उम्मीदवार जेडीयू के अभिषेक झा, महागठबंधन के गोपी किशन, जन सुराज के डॉ. विनायक गौतम सहित कई अन्य प्रत्याशी भी मैदान में हैं। पहले राउंड की गिनती में वंशीधर ब्रजवासी सबसे आगे चल रहे थे।
बता दे कि पहले चरण में वंशीधर बृजवासी- 3133, विनायक गौतम- 1610, गोपी किशन- 1234, अभिषेक झा- 1184, राकेश रौशन- 867, संजय झा- 814, अरविंद कुमार- 43, अरुण जैन- 18। कुल वैध वोट- 9067, कुल अवैध वोट- 931, कुल मत- 9958। छठे चरण की मतगणना खत्म हो जाने के बाद निर्दलीय प्रत्याशी बंशीधर 10 हजार से अधिक मतों से आगे हो गए हैं। दूसरे स्थान पर जान स्वराज की उम्मीदवार हैं।