सिटी पोस्ट लाइव : बिहार से मानसून वापस जा चूका है.लेकिन फिर भी दो जिलों समस्तीपुर और वैशाली में आज 13 अक्टूबर को भारी बारिश होने का अनुमान है.समस्तीपुर और वैशाली जिले में कुछ जगहों पर आज बारिश के साथ मेघगर्जन और वज्रपात की संभावना है.इसको लेकर मौसम विभाग ने दोनों जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. सभी लोगों से सावधान रहने की अपील की है.मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमानों में बताया है कि दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी दरभंगा और उसके आसपास के रास्ते हो सकती है.ऐसे में अगले दो दिनों के दौरान यहां भी बारिश देखने को मिल सकती है.
पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा,बेगूसराय, लखीसराय और जहानाबाद में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. इसके अलावा, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ,औरंगाबाद और अरवल में भी मौसम का हाल कुछ ऐसा ही होगा. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले चार दिनों तक बिहार के मौसम में कोई खास परिवर्तन देखने को नहीं मिल सकता है.लेकिन अब गर्मी से राहत मिलेगी और गुलाबी ठण्ड मह्सुश होने लगेगी.दिवाली तक ठंड दस्तक दे सकती है.