राजस्व विभाग के 7 सीनियर अधिकारियों का तबादला.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में चल रहे भूमि सर्वेक्षण के काम को निर्बाध गति से आगे बढाने के लिए सरकार ने  पटना जिले के कई राजस्व अधिकारियों का तबादला कर दिया है. कुछ को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है और कुछ को अन्य जिलों में भेजा गया है. सामान्य प्रशासन विभाग ने पटना जिला के कई राजस्व अधिकारियों को बदल दिया है. संपतचक के राजस्व अधिकारी राजीव रंजन अब सदर अंचल का जिम्मा संभालेंगे. अशोक कुमार मेहता को दानापुर का राजस्व अधिकारी बनाया गया है.

 

विनय कुमार चौधरी को पुनपुन, मुरारी चौहान को मसौढ़ी, मनीष कुमार को बिक्रम, ममता रानी को दुल्हिनबाजार व अनुज कुमार को मनेर के राजस्व अधिकारी पद पर भेजा गया है.शिवशंकर गुप्ता व अनुजा सिन्हा राजस्व (सर्वे) प्रशिक्षण संस्थान, शास्त्रीनगर में राजस्व पदाधिकारी सह कानूनगो बनाए गए हैं. फुलवारीशरीफ के विमल कुमार गुप्ता को आरा सदर भेजा गया है.कविभूषण प्रसाद को पालीगंज से उदवंतनगर (भोजपुर), धनरुआ के तत्कालीन सीओ ऋषि कुमार को खानपुर (समस्तीपुर) का राजस्व अधिकारी, पालीगंज के तत्कालीन सीओ राकेश कुमार को चकबंदी पदाधिकारी बिहियां (भोजपुर) तथा सहायक बंदोबस्त अधिकारी उदयकांत चौधरी को कटिहार भेजा गया है.

 

गौरतलब है कि भूमि सर्यावेक्षण में अधिकारियों द्वारा लोगों को परेशान करने, उनसे रिश्वत लेने के आरोप लगातार सामने आ रहे थे.भूमि सर्वेक्षण के काम में आनेवाली तमाम तरह की बाधा को दूर करने के लिए ही सामान्य प्रशासन विभाग ने ये तबादले किये हैं.सूत्रों के अनुसार आगे भी बड़ी संख्या में उन अधिकारियों का तबादला हो सकता हैं जिनकी खिलाफ शिकायतें सामने आ रही हैं.

 

Share This Article