बिहार में पैक्स चुनाव के लिए वोटिंग जारी, सुरक्षा के कड़े प्रबंध.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में आज सुबह से पैक्स चुनाव के पहले चरण के लिए  1550 पैक्सों में वोटिंग हो रही है. बिहार के कई जिलों में पैक्स चुनाव को लेकर पुलिस विशेष तरकता बारात रही है.बक्सर और सारण जिला में प्राथमिक कृषि साख समितियों (पैक्स) के अध्यक्ष पद एवं प्रबंधकारिणी समिति के सदस्य पदों के लिये मंगलवार की सुबह 7:00 से मतदान प्रारंभ हो गया है. मतदान करने के लिए केंद्रों पर वोटरों की भीड़  सुबह आठ बजे से ही  पहुंचने लगी. निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए जिला जिला प्रशासन ने मतदान केंद्रों पर पुलिस बल की तैनाती की है.

 

मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से शाम 4:30 बजे तक मतदान होगा. 27 नवंबर को पहले चरण के वोटों की गिनती भी हो जाएगी. जानकारी के अनुसार छपरा के  अमनौर के15, मकेर के सात, तरैया के 10, लहलादपुर के सात एवं मढ़ौरा के 19 पैक्स कुल 58 पैक्स के 198 मतदान केंद्रों पर मतदान हो रहा है. इस बार पैक्स चुनाव में पांच रंगों के बैलेट पेपर का उपयोग हो रहा है. अघ्यक्ष और निदेशक के अनारक्षित पदों के लिए एक-एक रंग का बैलेट पेपर और  आरक्षित तीन कोटों से निदेशक के चुनाव के लिए अलग-अलग तीन रंगों के बैलेट पेपर हैं.

 

बक्सर से कई जगहों से तनाव की खबर आ रही है.लेकिन जिला प्रशासन का दावा है कि सुरक्षा की मुक्कमल व्यवस्था है. हर जगह शांतिपूर्ण ढंग से मतदान चल रहा है.खबर के अनुसार  सुबह 11 बजे  तक 13 प्रतिशत मतदान हो चूका है.उम्मीदवारों के बीच हिंसक झड़प की नौबत नहीं आये इसको लेकर पुलिस सतर्क है.अभीतक किसी भी जिले से पैक्स चुनाव में हिंसा की खबर नहीं है.

Share This Article