पटना में अपराधियों का तांडव, बरसाई गोलियां, व्यापारी को अगवा करने की नाकाम कोशिश.

Deepak Sharma

सिटी पोस्ट लाइव: पटना में अपराधियों ने गुरुवार की सुबह तांडव मचाया. गुरुवार की सुबह पांच बजे अपराधियों ने पटना के पीरबहोर थाना से थोड़ी दूरी पर पीएमसीएच के ठीक सामने भोजपुर फ़ार्मा पर गोलियां बरसाईं. दुकानदार को दिन दहाड़े अगवा करने की कोशिश की.लेकिन दूकान की शतर बंद होने की वजह से वो सफल नहीं हो पाए.अपराधी बुलेट पर सवार होकर आए थे.पूरे मामले के बारे में पता चला है कि यह पूरा मामला रंगदारी मांगने से जुड़ा है. अपराधियों ने चार दिन पहले ही भोजपुर फ़ार्मा से रंगदारी की मांग की थी और रंगदारी की रकम न मिलने पर फ़ायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया है.

पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है और मामले की जांच में जुट गई है. पूरी वारदात से जुड़े सीसीटीवी फ़ुटेज को भी पुलिस खंगालने में जुटी हुई है. पुलिस सीसीटीवी के ज़रिए अपराधियों की शिनाख्त करने की कोशिश कर रही है.बता दें कि जहां वारदात हुई है, वह जगह पीरबहोर थाने से महज चंद कदम की दूरी पर है.अपराधियों ने चार दिन पहले ही भोजपुर फ़ार्मा के संचालक से रंगदारी की मांग की थी और नहीं देने पर बुरे परिणाम की धमकी दी थी. यह पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है.

पीरबहोर थाना क्षेत्र के अशोक राजपथ स्थित भोजपुर फार्मा में बुलेट बाइक पर दो अज्ञात बदमाश अहले सुबह 5 बजे पहुंचें और गोली चला दी. दहशत फैलाने के लिए अपराधियों ने हवाई फायरिंग की है. इस गोलीबारी की घटना में किसी के हताहत होने की सूचना फिलहाल नहीं है. एक CCTV फुटेज भी सामने आया है.पीरबहोर थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम के अनुसार पहले 3 लोग भोजपुर फार्मा पर आए. धक्का मुक्की हुई. आपस में दोनों के बीच झड़प हुई. उसके बाद पीछे से बुलेट बाइक से एक शख्स आया और दुकान पर गोली चलाई. गोली दुकान के शटर में लगी है. दुकान 24 घंटे खुली रहती है. दुकान मालिक का नाम सतेंद्र है, इनके बेटे पर गोली चली है. कोई व्यक्ति घायल नहीं है. घटना को अंजाम देने के बाद तीनों फरार हो गए.

Share This Article