गया में विस्फ़ोट, दो बच्चे घायल

City Post Live

 

सिटी पोस्ट लाइव

गया: बिहार के गया में कचरे में विस्फोट हुआ है। इस विस्फोट में दो नाबालिग भाई घायल हो गए हैं। कचरे में हुआ यह ब्लास्ट बम का विस्फोट है या किसी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण का, पुलिस इसकी जांच में जुट गई है। मौके पर बम निरोधक दस्ता को बुलाया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है। वहीं, घायल दोनों नाबालिग बच्चों को बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है।

जानकारी के अनुसार यह घटना गया जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र की है। गया शहरी क्षेत्र में इस तरह की घटना के बाद दहशत का माहौल कायम हो गया। बताया जाता है कि कोतवाली थाना अंतर्गत तेल बीघा मोहल्ला के रहने वाले दो बच्चे बुधवार की सुबह को कचरा चुनने के लिए निकले थे। कचरा चुनने के बाद उसे बेचने कबाड़ी की दुकान पहुंचे थे। कचरे के रूप में इन्होंने प्लास्टिक और अन्य प्रकार के कई डिब्बो को चुना था। ये उसे बेचने कोतवाली थाना अंतर्गत ही डाक स्थान मोहल्ले में कबाड़ दुकान पहुंचे थे। प्लास्टिक के बोरे में रखे चुने गए कचरे के सामानों को निकाल कर रख रहे थे कि इसी दौरान अचानक विस्फोट हो गया।

विस्फोट की आवाज काफी तेज थी। इसकी चपेट में आने से दोनों बच्चे घायल हो गए। घायलों की पहचान बादल कुमार 12 वर्ष और लक्ष्मण कुमार 10 वर्ष के रूप में की गई है। यह दोनों सहोदर भाई बताए जाते हैं। फिलहाल विस्फोट कैसे हुआ, पुलिस इसकी छानबीन में जुटी हुई है। शुरुआती जांच में पुलिस का मानना है कि विस्फोट की आवाज हुई, लेकिन बारूद जैसे कोई चीज मौके से अभी तक नहीं मिल पाई है या नहीं देखी गई है। बम निरोधक दस्ता को मौके पर बुलाया जा रहा है।

वहीं, इस संबंध में टाउन एएसपी ने बताया कि विस्फ़ोट में दो बच्चे घायल हो गए हैं। कोतवाली थाना अंतर्गत डाक स्थान के समीप यह घटना हुई है। मामले की छानबीन हो रही है। बम से संबंधित कोई बारूद फिलहाल जांच में पुलिस को नहीं मिला है। बम निरोधक दस्ता को मौके पर बुलाया गया है। एक्सपर्ट टीम की जांच से ही इस मामले का पूरा खुलासा हो सकेगा। फिलहाल दोनों बच्चों की स्थिति खतरे से बाहर है।

 

Share This Article