बार बालाओं के साथ अश्लील डांस पर ठुमका लगाने लगे चौकीदार, वीडियो वायरल.

City Post Live

 

 

सिटी पोस्ट लाइव  : बार बालाओं के साथ डांस करते चौकीदार का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. यह वायरल वीडियो सहरसा जिले के महिषी थानां क्षेत्र के बलुआहा गांव का है , यह वायरल वीडियो बीते कल  सोमवार का बतायी जा रहा है.वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है की बार बाला स्टेज पर डांस कर रही है और  महिषी थानां के चौकीदार दोनो डांसर के बीच में पुलिस की वर्दी  में बैठकर डांस करते दिखाई दे रहे हैं.हालांकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि citypost  नहीं करता है.

 

सदर एसडीपीओ आलोक कुमार के अनुसार ये विडियो  ग्राम बलुआहा थानां महिषी  का है.प्रशासन की तरफ से मेला और सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर परमिशन दिया गया था. जिसमे महिषी थानां के चौकीदार विजय पासवान की ड्यूटी पर तैनात किये गये थे.सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद देर रात अश्लील डांस होने लगा .चौकीदार इसे रोकने या फिर अपने अधिकारियों को खबर देने की बजाय खुद इस अश्लील कार्यक्रम का मजा लेने लगा. वरीय पदाधिकारियों के द्वारा विडियो पर संज्ञान लिया गया है.इस संबंध में आयोजक और चौकीदार के विरुद्ध एफ़आईआर दर्ज कर लिया गया है.

TAGGED:
Share This Article