31 को कामिका एकादशी, जानें व्रत का विधान.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : सावन के महीने में कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को कामिका एकादशी का व्रत रखने का विधान है सावन माह के 31 जुलाई, 2024 को कामिका एकादशी का व्रत रखा जाएगा. इस दिन भगवान विष्णु की पूजा के साथ देवी लक्ष्मी की पूजा भी अवश्य करनी चाहिए. इससे जीवन खुशहाली आती है. ऐशोआराम की कमी नहीं होती है. सावन में पड़ने की वजह से यह दिन शिव पूजन के लिए भी विशेष माना जाता है.

 कामिका एकादशी के दिन अनाज का सेवन वर्जित माना गया है. इस दिन तामसिक चीजों से दूर रहना बेहद जरूरी होता है.इस तिथि पर चावल का सेवन नहीं करना चाहिए, इससे आजीवन दरिद्रता का सामना करना पड़ता है. इस दिन ब्रह्मचर्य का पालन बहुत आवश्यक होता है. इस दिन किसी के साथ विवाद नहीं करना चाहिए. इस तिथि पर किसी के बारे में बुरा बोलने से बचना चाहिए. इस दिन गलती से भी बड़ों और महिलाओं का अपमान नहीं करना चाहिए.

वैदिक पंचांग के अनुसार, सावन महीने के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि 30 जुलाई 2024, को शाम 04 बजकर 44 मिनट पर शुरू होगी और इस तिथि का समापन 31 जुलाई 2024 को दोपहर 03 बजकर 55 मिनट पर होगा. कामिका एकादशी का व्रत 31 जुलाई 2024 को रखा जाएगावहीं, इसका पारण 1 अगस्त 2024 को सुबह 05 बजकर 43 मिनट से लेकर सुबह 08 बजकर 24 मिनट के बीच होगा.

Share This Article