2 करोड़वाला भैसा खरीदने सोनपुर मेला पहुँच गये अनंत सिंह.

City Post Live

 

सिटी पोस्ट लाइव :  पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह रविवार की सुबह-सुबह 2 करोड़ वाला भैसा खरीदने  सोनपुर मेला पहुंच गये. उनको देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी. यहां उन्होंने सबसे पहले अपने टेंट में अपने घोड़े ‘लाड़ला’ को देखा और इसके बाद सोनपुर मेला में वाराणसी से पहुंचे दो करोड़ के भैंसे को देखने पहुँच गये.अनंत सिंह भैंसे को खरीदने पहुंचे थे लेकिन बियर के अभाव में सुस्त पस्त पड़ा भैसा उन्हें पसंद नहीं आया. उन्होंने कहा कि भैंसा उनके लायक नहीं है.

सोनपुर मेला में अनंत सिंह के पहुंचने की खबर मिलते ही लोगों के साथ साथ मीडियाकर्मियों की भीड़ लग गई. अनंत सिंह ने बताया कि उनका घोड़ा सोनपुर मेले में बिकने के लिए नहीं आया है, बल्कि रेस लगाने के लिए आया है.वो रेस देखने के लिए एकबार फिर सोनपुर मेला पहुंचे हैं. अनंत सिंह ने कहा कि उनका घोड़ा ‘लाड़ला’ इस मेले की खूबसूरती बढ़ाने के लिए पहुंचा है और वह कभी घोड़ा नहीं बेचते हैं.अनंत सिंह ने ये भी कहा कि वे 5 साल बाद सोनपुर मेले में आए हैं, अब मेले में बहुत कुछ बदल गया है. भैंसे को शराब नहीं मिलने के सवाल पर अनंत सिंह ने कहा कि जिसको पीना होगा वह किसी तरह पी लेगा. उनको देखने के लिए बढ़ रही भीड़ और उनके सुरक्षा कारणों से कुछ देर रुकने के बाद अनंत सिंह अपने दोनों बेटों के साथ पटना लौट गए.

गौरतलब है कि   विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेले की शुरुआत हो चुकी है. दूर-दूर से सैलानियों का आना शुरू हो गया है. इस मेले को देखने के लिए विदेशी पर्यटक भी भारी तादाद में आ रहे हैं. इस बार मेले में बिहार के बाहुबली नेता अनंत सिंह का घोड़ा ‘लाड़ला’ चर्चा का विषय बना हुआ है. जानकारी के मुताबिक ‘लाड़ला’ अब तक कई रेस जीत चुका है. घोड़ा अनंत सिंह के पास 4 से 5 सालों से है.

TAGGED:
Share This Article