लालू को लवली आनंद ने सुनाई खरी-खरी

Manisha Kumari

सीटी पोस्ट लाइव

पटना: जदयू की सांसद लवली आनंद ने लालू यादव के खिलाफ सबसे बड़ा हमला बोला है। नीतीश कुमार पर दिए गए बयान को लेकर उन्होंने कहा, “लालू यादव ने जो बयान दिया है, वह बहुत ही गलत और अपत्तिजनक है। यह महिलाओं का अपमान है और इसे तुरंत वापस लिया जाना चाहिए।” उन्होंने कहा कि एक राज्य के मुख्यमंत्री के खिलाफ इस तरह के बयान देना अत्यंत अनुचित है, जबकि लालू यादव खुद इस पद पर पहले रह चुके हैं।

बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 15 दिसंबर से महिला संवाद यात्रा पर निकलने वाले हैं, और एनडीए ने इस बार 225 सीटों का लक्ष्य रखा है। इस पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने एक विवादास्पद बयान देकर बिहार की राजनीति में और गर्मी बढ़ा दी है। नीतीश कुमार की यात्रा और एनडीए के 225 सीटों के लक्ष्य पर लालू प्रसाद यादव ने कहा, “अच्छा है, जा रहे हैं तो नैन सेंकने जा रहे हैं। 2025 में हम लोग सरकार बनाएंगे।” इसके अलावा, उन्होंने यह भी कहा, “पहले आंख सेकें ना”।

ममता बनर्जी को इंडिया गठबंधन की कमान दिए जाने पर लवली आनंद ने कहा, “यह इंडिया गठबंधन का अंदरूनी मामला है, इसमें हमारी पार्टी का कोई लेना-देना नहीं है।” वहीं तिरहुत स्नातक विधान परिषद चुनाव में जदयू की हार पर लवली आनंद ने कहा, “निश्चित तौर पर पार्टी को इस हार पर ध्यान देना चाहिए और देखना चाहिए कि कहां चूक हुई है, और कैसे हुई है। यह समय है आत्ममंथन का।”

हालांकि, पूर्व सांसद आनंद मोहन द्वारा चिराग पासवान पर दिए गए बयान पर लवली आनंद ने कहा, “उनका बयान अभिभावक और गार्जियन के रूप में था, और यह एक समझदारी भरी टिप्पणी थी।” इस बयान के बाद, जदयू सांसद का पक्ष स्पष्ट है कि वे पार्टी के फैसलों पर गंभीरता से विचार करने के पक्षधर हैं, और किसी भी प्रकार की गलत बयानबाजी को नहीं सहेंगे।

Share This Article